Subscribe Us

"धन से क्या खरीद सकते हैं ?"

"धन से क्या खरीद सकते हैं ?.."

धन से शैय्या खरीदी जा सकती है नींद नही । धन से पुस्तकें खरीदी जा सकती हैं ज्ञान नही ।

धन से भोजन खरीदी जा सकता हैं हाजमाशक्ति नही । धन से दवाईयाँ खरीदी जा सकती स्वास्थ्य नही

धन से मकान खरीदा जा सकता है घर नही ।

धन से विलासिता खरीदा जा सकता है सभ्यता नही । धन से आमोद प्रमोद खरीदा जा सकता है खुशी नही ।

धन से प्रसाधन सामाग्री खरीदा जा सकता है सुन्दरता नही

धन से देवालय खरीदा जा सकता है निर्मलता नही । धन से आज्ञाकारी सेवक खरीदा जा सकता है सम्मान नही ।

धन से नौकर खरीदा जा सकता है मित्र नही । धन से धन खरीदा जा सकता है समानता नही ।

धन से विषय सुख खरीदा जा सकता है प्यार नही । धन से आदमी खरीदा जा सकता है विश्वास नही ।

धन से वस्तुएं खरीदा जा सकता है शान्ति नही ।

धन से समाजिक स्थिति खरीदा जा सकता है कुलीनता नही

धन से मान्यता खरीदा जा सकता है प्रतिष्ठा नही ।

धन से पदवी खरीदा जा सकता है महानता नही । धन से सेवा खरीदा जा सकता है स्वामिभक्ति नही ।

धन से शक्ति खरीदा जा सकता है प्रभाव नही ।

धन से इंसान खरीदा जा सकता है इन्सानियत नहीं

धन की प्यास जल की प्यास से कही बढ़कर दुःखदायिनी है। जल की प्यास तो जल मिलने पर शान्त हो जाती है, परन्तु धन की प्यास धन मिलने पर और भी बढ़ती है।

Post a Comment

0 Comments