* कम्प्यूटर का हिन्दी नाम है- संगणक * कम्प्यूटर के पितामह है चार्ल्स बैबेज * कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते है डिजिटल, एनालॉग, हाइब्रिड इंटरनेट है- -कम्प्यूटर आधारित अंतर्राष्ट्रीय सूचनाओं का तंत्र ATM के अविष्कारक है- जॉन शेफर्ड बोर्नेस SMS का अर्थ है- शार्ट मैसेटिंग सर्विस - WLL का अर्थ है- वायरलेंस इन लोकल लूप विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर का नाम है। एनीयक ( ENIAC) IBM है अमेरिका की एक कम्प्यूटर कंपनी कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहते है- सी०पी०यू० + Basic, C, C++ PASCAL, FORTRAN, COBOL, एवंJAVA आदि है कम्प्यूटर भाषा * भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर सिद्धार्थ मस्तिष्क की कार्य प्रणाली की नकल करने वाला सबसे तेज गति वाला कम्प्यूटर क्वाण्टम IC का पूरा नाम इन्टीग्रेटेड सर्किट कम्प्यूटर के लिए आई०सी० चिप बनाये जाते हैं। सिलिकॉन केI.C चिपों का निर्माण किया जाता है- सेमी कण्डक्टर से प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते है, कहलाती है- बग इन्टरनेट पर सर्वर से सूचना पाने के कम्प्यूटर प्रोसेस को कहा जाता है- डाउलोडिंग याहू, गूगल एवंMSN हैं- इन्टरनेट साइट्स OMRका तात्पर्य है- ऑप्टिकल मार्क रीडर-
1 बाइट = 8 बिट 1 किलोबाइट = 1024 बाइट-1 मेगाबाइट = 1024 किलोबाइट 1 गीगाबाइट- 1024 मेगाबाइट पद एम. बी. (MB) का प्रयोग किया जाता है। मेगाबाइट्स के लिए * www के अविष्कारक तथा प्रवर्तक है- टिम बर्नर्स ली कम्प्यूटर में पासवर्ड सुरक्षा करता है तंत्र के अनाधिकृत अभिगमन से लिखित प्रोग्राम, जिसके कारण कम्प्यूटर वांछित तरीके से कार्य करते हैं, कहलाता है - सॉफ्टवेयर IRC का अर्थ है। - इन्टरनेट रिले चैट सी.ए.डी का अर्थ है- कम्प्यूटर एडेड डिजाइन HLL का अर्थ है-High Level Languages * VDU का अर्थ है- Visual Display Unit प्रिंट करने के लिए सलेक्ट किया जाता है - फाइल मीनू की बोर्ड है - इनपुट डिवाइस कम्प्यूटर पर आरोपित अधिकतर त्रुटियाँ होती हैं- प्रोग्राम एरर के कारण किसी कम्प्यूटर प्रोग्राम में 'बग' का अर्थ है- एरर । क्लाउड कम्प्यूटिंग किसी कम्प्यूटर द्वारा इंटरनेट के माध्यम से इंटरनेट पर उपलब्ध सुविधाओं का प्रयोग करना क्लाउड कम्प्यूटिंग कहलाता है। भारत में सिलिकॉन वैली की संज्ञा किस शहर को प्राप्त है? बंगलुरू नेटवर्क तीन प्रकार के होते है लेन स्थानीय क्षेत्र (लोकल एरिया नेटवर्कमैन महानगर क्षेत्र (मेट्रोपोलिटन एरिया) नेटवर्क वैन-व्यापक क्षेत्र (वाइड एरिया) नेटवर्क
हार्डवेयर कम्प्यूटर तथा उससे जुड़े समस्त यन्त्रों को हार्डवेयर कहा जाता है। जैसे- प्रिंटर, स्कीन आदि सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर के संचालन के लिए निर्मित प्रोग्रामों को सॉफ्टवेयर कहा जाता है। -RAM- (Random Access Memory) वह कम्प्यूटर स्मृति, जहाँ डाटा, प्रोग्राम अस्थायी रूप से संचित किए जाते हैं, इसके डाटा को पड़ा एवं सुधारा जा सकता है। यह तथ्य कम्प्यूटर बंद करने पर समाप्त हो जाते हैं। : ROM- (Read Only Memory ) यह मेमोरी स्थायी है, जो कम्प्यूटर बंद होने पर भी समाप्त नहीं होती है। ० कम्प्यूटर वायरस मानव निर्मित कम्प्यूटर प्रोग्राम (सॉफ्टवेयर) जो कम्प्यूटर प्रणाली के अंदर प्रवेश कर डाटा को हानि पहुँचाते हैं। इससे बचने के लिए एंटीवायरस प्रोग्राम बनाए गए हैं। मॉडम ( Modom) Modulator Demodulator का संक्षिप्त रूप, जिसके द्वारा कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ा जाता है। इसकी मदद से कम्प्यूटर सूचनाएँ टेलीफोन लाइनों द्वारा दूर तक भेजी जा सकती हैं इनपुट डिवाइस डाटा अथवा निर्देशों को कम्प्यूटर में डालने हेतु प्रयुक्त युक्तियों को इनपुट डिवाइस कहते है । माउस, कीबोर्ड, स्कैनर, डिकॉर्डर, माक, मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर (MICR) वेब कैमरा, बायोमेट्रिक डिवाइस आदि प्रमुख इनपुट डिवाइस है। आउटपुट डिवाइस - जैसे-प्रिंटर, मॉनीटर, वीडियो डिस्प्ले यूनिट
0 Comments