1.   "मेरी तरफ देखो, वहीं तो जहाँ सब कुछ है / जो चाहोगे वहीं पाओगे, इसे तो अहमियत है."

2.   "कोई मुझे तोड़ नहीं सकता, मेरी दुआएं मुझसे ज्यादा हैं."

3.   "मैं अपने हाथों से जीतें हासिल करता हूँ, क्योंकि मेरे दिमाग में हर समय हार नहीं होती."

4.   "मैं अपने विचारों से नहीं, अपने व्यवहार से पूछे जाने वाला हूँ."

5.    "मेरे विचारों के अनुसार मैं मुझे अपने विचारों के अनुसार ही जीना है."


These shayaris express attitudes of self-confidence, determination, and independence.