बैंगलोर के एक ग्राहक ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिप्कार्ट से 12,499 रुपये का एक स्मार्टफोन एडवांस पेमेंट करके आर्डर किया था ये फोन ग्राहक को डिलीवर ही नही किया गया। ग्राहक ने कई बार कस्टमर केयर्स से बात की कोई सॉल्यूशन नही मिला इस ग्राहक ने कंज्यूमर कोर्ट में केस कर दिया। कोर्ट ने आज 12,499 + 20,000 जुर्माना + 10,000 ग्राहक का कानूनी खर्च = 42,499 रुपये फ्लिप्कार्ट को ग्राहक को देने फैसला का सुनाया है। क्या आपके साथ अमेज़ॉन, फ्लिप्कार्ट पर कभी scam हुआ है।